Sunday, December 7, 2025
HomeIndiaबरकट्ठा: सहायक अभियंता पद पर सफल 'साहेब कुमार' को विधायक व पूर्व...

बरकट्ठा: सहायक अभियंता पद पर सफल ‘साहेब कुमार’ को विधायक व पूर्व विधायक ने दी बधाई

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के सलैया पंचायत अन्तर्गत ग्राम बरवां निवासी गोपाल महतो के पुत्र साहेब कुमार मंडल जो झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियंता पद पर चयनित होने पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव,पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव बरवां पहुँचकर साहेब कुमार मंडल को बधाई देने बरवां स्थित साहेब मंडल के आवास पहुकर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि साहेब कुमार मंडल की सफलता पुरे क्षेत्र की सफलता है. वे बरकट्ठा के लिए आइडियल साबित होंगे,पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि साहेब ने अपने नाम को सार्थक किया बरकट्ठा प्रखंड का नाम रौशन किया है.

साहेब कुमार,बरकट्ठा,बरकट्ठा प्रखंड,विधायक अमित कुमार यादव,पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, साहेब कुमार मंडल,झारखंड लोक सेवा आयोग,

जिप सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया इन्द्रदेव प्रसाद, उपप्रमुख सुरजी देवी, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद के द्वारा भी कहा गया कि साहेब जैसे उर्जावान युवक से क्षेत्र के अन्य युवकों को सीख लेने की जरुरत है.

मौके पर उप प्रमुख सुरजी देवी, मनीलाल चौधरी,रीतलाल प्रसाद, अरुण कुमार मंडल, राजेश ठाकुर, छोटीलाल प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, उपप्रमुख प्रतिनिधि उत्तिम महतो,वार्ड सदस्य मोहिनी देवी, बबलू मंडल, गजेन्द्र मंडल, अनिल अजाद, जितेंद्र चंद्रवंसी, मनोज प्रसाद समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular