Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiबरकट्ठा- हवन भंडारे के बाद यज्ञ सम्पन्न

बरकट्ठा- हवन भंडारे के बाद यज्ञ सम्पन्न

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर उतराइनी नदी के तट पर नवनिर्मित श्री हनुमान मंदिर कटहर टोला में आयोजित श्री श्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा श्री राम मानस महायज्ञ भव्य हवन पूजन व भंडारे महाप्रसाद वितरण के बाद सम्पन्न हो गया.

ज्ञात हो मंदिर निर्माण कर्ता गोरहर निवासी लीलावती देवी पति छात्रधारी महतो व स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से प्रत्येक दिन संध्या के समय श्री भागवत कथा 108 कथा वाचक पंडित छोटे सरकार बाबा एवं सहयोगी राजेश राजेश पंडित, महेश पंडित, नीतीश पंडित, नंद किशोर पंडित, रजनीकांत पंडित एवं देवी ज्योतिष शास्त्री के माध्यम से कथा वाचक शिव महापुराण एवं महा भागवत कथा का वाचक किया गया।

विदित तो हो कर 9 दिनों का यज्ञ में 300 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली तथा उत्तरवाहिनी नदी से जल भरकर कलश को यज्ञ स्थल में स्थापित किया। वही 18 मार्च को प्रति भोजन का आयोजन एवं हवन कर यज्ञ का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय सदस्य अध्यक्ष बासुदेव प्रसाद, मंच संचालन सरजू महतो, पंसस लखन महतो, अशोक महतो, पूर्व उपप्रमुख मंजू देवी, अशोक महतो, गिरधारी महतो, राकेश महतो,सूरज महतो, छात्रधारी महतो, सूरज महतो, जगदीश महतो, महतो, शिवनाथ महतो, सोहन महतो, महतो, राजेंद्र महतो, बैजनाथ महतो, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार,गेंदो महतो, प्रदीप महतो सरजू महतो, लाली कुमारी, दीपू कुमारी, सुनेना कुमारी, मोनिका कुमारी समेत स्थानीय ग्रामीणों का यज्ञ सम्पन्न कराने में अथक प्रयास व योगदान रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular