Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiBarkatha Assembly Election 2024: बटेश्वर मेहता ने किया क्षेत्र का दौरा, मांगा...

Barkatha Assembly Election 2024: बटेश्वर मेहता ने किया क्षेत्र का दौरा, मांगा समर्थन

टाटीझरिया: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र (Barkatha Assembly Election) में निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने टाटी झरिया एवं दारू प्रखंड के खैरा करमा , जारगा,बेडमका नारायण पुर झरपो भराजो,पुनाई,कविलासी, मेडकुरी पंचायत के अनेक गांव का अपने सैकड़ों समर्थको के साथ दौरा किए, जिसने जनता से मिलकर कहा कि हम जनता के साथ मिलकर जनता का सेवा किया सबका सुख दुःख में साथ दिया । अब मैं आपके पास आकर वोट मांग रहा हूं,।मुझे समर्थन दे , मै अपने क्षेत्र के बिकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा ।इस जनसमपर्क अभियान में सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार होकर कार्यकर्ता नारा लगाते हुए विजय बनाने का समर्थन दे रहे हैं ।

क्षेत्र के हजारों माता बहनों को दिल से समर्थन मिल रहा है। इस जनसमपर्क में भराजो, झरपो, अमनारी के सैकड़ो जनता ने बटेश्वर प्रसाद मेहता को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया , इस जन सम्पर्क में जिप परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता,प्रदीप कुमार मेहता,बिकी मेहता, मनोज मेहता, मनीष कुमार , सुरेश प्रसाद , लखन राणा , सुरेन्द्र साव , आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular