Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestबरही अनुमंडलीय अस्पताल को जिला से मिला ऑटो बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन, डीएस...

बरही अनुमंडलीय अस्पताल को जिला से मिला ऑटो बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन, डीएस प्रकाश ज्ञानी ने किया शुभारंभ

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने ऑटो बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराया। जिसका शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस प्रकाश ज्ञानी ने किया साथ ही साथ उन्होंने कहा की फुल ऑटो एनालाइजर का बड़ा फायदा यह है कि इसमें एक साथ अनेक नमूनों का जांच किया जा सकता है। साथ ही जांच में भी प्रमाणिकता और सटीकता रहती है। इसके चालू होने पर समय की काफी बचत भी होगी।

इससे लैब के कर्मियों को काम के दबाव से राहत मिलेगी, वहीं रोगियों को अपने रिपोर्ट के लिए घंटो तक इंतजार भी नही करना पड़ेगा। जानकारों के अनुसार मशीन से बायो केमिस्ट्री के अंतर्गत आने वाली जांच होती है। जिसमे प्रमुख रूप से लीवर, किडनी, हृदय सहित अन्य सामान्य जांच भी शामिल है। इस मशीन से जांच रिपोर्ट कंप्यूटर कि स्क्रीन पर भी नजर आती है।

मौके पर बीपीएम नारायण राम, लिपिक पंकज कुमार, प्रहलाद कुमार, डॉक्टर अमन कुमार, डॉक्टर एजाज, लैब टेक्नीशियन से अनीता कुमारी एवं विष्णु कुमार, मो. शाहिद अली, महादेव राम, नरेश कुमार एवं कुलदीप कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular