बरही: आस्था के महापर्व छठ पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। छठ घाट की सफाई भी तेज हो गई है। इसी क्रम में बरही पुलिस, कोबरा 203 एवं बरही के पत्रकारों ने रविवार को बरही के प्राचीन छठ घाट पर रविवार को संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया।
यह सफाई अभियान सुबह के 7 बजे से लेकर 9 बजे तक चलाया गया। बरही थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया की आगे भी अलग – अलग छठ घाटों में सफाई अभियान जारी रहेगा।
इस सफाई अभियान में छठ पूजा समिति के लोग, बरही थाना प्रभारी ललित कुमार, कोबरा के पीआरओ पंकज कुमार यादव, पत्रकार प्रमोद विश्वकर्मा, श्याममोहन शर्मा, राजदेव गुप्ता, रितेश कुमार, अनुज कुमार, दयानंद चौरसिया, सोनू पंडित, जयदीप सिन्हा, बिपिन बिहारी पांडेय, अनुज सोनी, सुरेंद्र निषाद, सोमनाथ कुमार, राजेश केशरी सहित कोबरा 203 एवं बरही थाना के दर्जनों अन्य जवान शामिल थे।