Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNewsबरही विधायक उमाशंकर अकेला ने लगातार लोड शैडिंग किए जाने के मामले...

बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने लगातार लोड शैडिंग किए जाने के मामले में डीवीसी के कार्यपालक अभियंता के नाम लिखा पत्र

बरही विधानसभा के विधायक सह निवेदन समिति के सभापति झारखंड विधान सभा उमाशंकर अकेला ने बरही विधानसभा क्षेत्र में डीवीसी बरही द्वारा लगातार लोड शैडिंग किए जाने के मामले पर एक पत्र जारी दिनांक 11.1.2022 को किया है। पत्र डीवीसी के कार्यपालक अभियंता के नाम से जारी की गई है। पत्र में लिखा गया है कि बरही विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त डीवीसी द्वारा अपने कमांड एरिया में लगातार ढाई-ढाई घंटे का लोड शैडिंग करके एक तरफ जहां उद्योग धंधे को बंद के कगार पर पहुंचा दिया है। वहीं पर तमाम विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई एवं व्यापारियों को व्यापार करने में परेशान किया जा रहा है।

विधायक ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय 5000 करोड़ रुपया लगभग डीवीसी का बकाया था उस समय 5 वर्षों में एक बार भी डीवीसी ने सरकार पर दबाव बनाने का काम नहीं किया। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस का गठबंधन की सरकार बनी तुरंत डीवीसी ने उस समय लोड शैडिंग का कार्य करके सरकार पर रुपया वसूली का दबाव बनाना शुरू किया।

सरकार को 5000 करोड़ देते-देते आज के डेट में दो ढाई हजार करोड़ मात्र बाकी रह गया है पुनः डीवीसी इधर लगातार लोड शैडिंग का काम प्रारंभ कर दिया जिसके कारण पूरे बरही विधानसभा क्षेत्र में जनता परेशान है। बरही विधायक ने कहा है की जत्था शीघ्र बरही विधानसभा के 4 प्रखंडों में बरही, चौपारण, पदमा एवं चंदवारा में लोड सेटिंग बंद किया जाए। अगर डीवीसी ने लोड सेटिंग बंद नहीं किया इसके बाद जनता आंदोलन कर सकती है। जिससे विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका रहेगा।

विधायक ने, डीवीसी प्रबंधन से आशा व्यक्त किया है कि डीवीसी मेरे पत्र के बाद उचित संज्ञान लेगा। संज्ञान नहीं लेने की स्थिति में जनता के आंदोलन के साथ मुझे डीवीसी के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। उस हालत में डीवीसी के द्वारा संचालित इनके सारे कार्यों को ठप किया जाएगा।

विधायक ने यह भी कहा है कि बिजली विभाग द्वारा दिए जाने वाले विद्युत कनेक्शन जो बड़े-बड़े उद्योग धंधे बरही में खुले हैं। वंहा
बरही औद्योगिक क्षेत्र में डीवीसी खुद बिजली देकर बिजली विभाग को काफी नुकसान दे रहा है वही जो जनता कम विद्युत अपने घरों में जला रही है। उसे परेशान करने के लिए डीवीसी विद्युत का लोड शैडिंग लगातार कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular