Friday, January 30, 2026
HomeIndiaCharhi News- बहेरा पंचायत मुखिया ने किया तालाब का शिलान्यास

Charhi News- बहेरा पंचायत मुखिया ने किया तालाब का शिलान्यास

Charhi News- दिनांक 14/04/2023 को पंचायत बहेरा के बहेरा गांव में कैंपस योजनाओं के अंतर्गत गांव बहेरा में पौधारोपण कार्य के तहत प्रवेश बिंदू पर तालाब का निमार्ण कराया जा रहा है जिसका शिलान्यास बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो ने नारियल फोड़ के किए।

मुख्य रूप से उपस्थित उप मुखिया शिवचंद मुर्मू, वन समिति के अध्यक्ष सुखराम टुडू, सचिव आशामनी मुर्मू, लाभुक झुभार महतो, वन राक्षी उदय रजक, विकास उरांव, सहाजलाल महतो, संथाल समाज टोलिया परगाना शिवलाल मुर्मू, जैविक विधिता सचिव बिरसा टुडू,ललन प्रसाद, विनोद कुमार केशरी, एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular