Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsबगोदर विधायक विनोद सिंह ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास

बगोदर विधायक विनोद सिंह ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास

बिरनी प्रखंड अंतर्गत केशोडीह पंचायत के बराय गांव में दो योजना का शिलान्यास रविवार को बगोदर विधायक विनोद सिंह ने किया। जानकारी के मुताबिक बता दे कि योजना 15वें वित्त आयोग मद के द्वारा बराय गांव के तुरिया टोला में मिनी जलापूर्ति का शिलान्यास किया गया। जिनका लागत लगभग 11 लाख है।

WhatsApp Image 2022 02 13 at 2.45.31 PM

वही कामेश्वर मंडल के घर के पास 200X10 फीट पीसीसी का पथ का शिलान्यास किया गया। इस योजना का बगोदर विधायक ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। जिसमें संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्य बहुत ही जल्द हो जाएगी। उम्मीद और ईमानदारी के साथ कार्य किया जाएगा। मुख्य रूप से उपस्थित रहे बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, जिला परिषद आसमा खातून, जिला परिषद प्रतिनिधि मुस्तकीम अंसारी, कामेश्वर मंडल, मुशर्रफ अंसारी, केशोडीह मुखिया और इकबाल अंसारी दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular