बगोदर विधायक बिनोद सिंह ने शुक्रवार को प्रखण्ड के बरांय पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर में जिला योजना अनाबद्ध निधि से जीटी रोड़ एनएच 2 बाइपास से इस्लामपुर टोला तक गार्डवाल, पुलिया एवं नाली निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। कार्य की प्राक्कलित राशि 42 लाख 35 हजार रूपए है।
शिलापट्ट का अनावरण कर उन्होंने कहा कि इस योजना से बरांय इस्लामपुर और एनएच 2 जीटी रोड़ बाइपास हाइवे पहुंचने काफी कम समय लगेगा। पहले एक किमी दूर हाइवे तक जाने में लोगों को नौवाडीह होकर छह किमी जाना पड़ता था। इसके बन जाने से लोगों को सुविधा होगी और कम दूरी तय कर समय की भी बचत होगी।
विधायक ने कहा कि मार्च तक यदि संवेदक काम पूरा कर लेते हैं तो अगले वित्तीय वर्ष के शुरुआत में सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब ने इस योजना को जनोपयोगी बताया, कहा कि बरांय के मुख्य सड़क का काम जो हरिहरधाम से काली मंदिर बरांय तक बनना है, उसे भी शीघ्र शुरू किया जाएगा।
मौके पर जानकी शर्मा, अब्दुल कलाम अंसारी, ताजमुल अंसारी, असमान अंसारी, सराजुद्दीन अंसारी, जलील अंसारी, तमीम अंसारी, रामेश्वर दास, जयचंद रविदास, मनोज मंडल, विनय कुमार, अंजर, असलम, हसनैन, असरफ, अजहरूद्दीन, अफसर, मजीबुल, राजेश, सुरेश, दिलीप, सुनील, निसार, शोएब, इजरैल, मौलाना इरशाद, मेराज, अर्जुन समेत कई लोग मौजूद थे।