- सफलता के कई इतिहास बनाते हुए संपन्न हुई देश की सबसे बड़ी “श्रीमद भागवत कथा”, अब लंदन में कथा कहेंगे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
- कथा के सफल आयोजन के लिए लोगों ने जताया शैलेन्द्र शर्मा का आभार
ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी कथा का आयोजन सफल रहा। यह कथा जैतपुर मेट्रो डिपो के पास आयोजित की गई थी। इस कथा के आयोजक शैलेन्द्र शर्मा उर्फ शालू पंडित रहे। यह कथा लोगों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से सुनी।
कथा के आयोजन के लिए 200 बीघा से ज्यादा जमीन को चिन्हित किया गया था। वहीं बारिश के कारण कार्यक्रम में कोई परेशानी न आए, इसके लिए स्पेशल विदेशी वाटरप्रूफ टेंट तीन लाख स्क्वायर फिट एरिया में लगाया गया था। टेंट में लगाए गए गद्दों को भी जमीन से एक फीट ऊपर लगाया गया है, ताकि बारिश में अगर सीलन आए तो लोगों को बैठने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 10 पार्किंग प्रशासन के सहयोग से बनाई गई थी। साथ ही ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए कई जगह रूट डायवर्जन के इंतजाम भी किए गए थे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर लगभग दो हजार से अधिक कैमरे लगाए गए थे।
इस कथा में दिव्य दरबार के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी उस दी पंडाल की क्षमता से कई गुना भीड़ पहुंची इसके कारणवश कहीं-कहीं अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई लेकिन पुलिस प्रसाशन और आयोजक शैलेन्द्र शर्मा की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया।
वहीं कथा को लेकर नोएडा निवासी पूनम देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र हजारों की तादाद में महिलाओं के समूह ने प्रतिदिन कथा में भाग लिया है। वहीं भंगेल निवासी अजित ने बताया की उन्होंने अपने जीवन में इतनी बड़ी कथा का आयोजन पहली बार देखा है। जिसके लिए उन्होंने शैलेन्द्र शर्मा जी का भी विशेष आभार व्यक्त किया।
बरोला निवासी दिनेश उपाध्याय ने अपनी बात की शुरुआत ही शैलेन्द्र शर्मा को धन्यवाद देते हुए की। उन्होंने कहा इतनी दिव्य और भव्य कथा का आयोजन करना कोई मामूली बात नहीं है। शैलेन्द्र शर्मा जी की वजह से लाखों लोगों ने कथा सुनने के साथ साथ बागेश्वर सरकार के दर्शन भी किए
निठारी निवासी प्रमोद शर्मा ने भी कथा के सफल आयोजन को लेकर शैलेन्द्र शर्मा को बधाई दी और कहा कि कथा के दौरान लगातार चलने वाले भंडारे से लाखों लोगों ने प्रतिदिन प्रसाद पाया। प्रतिदिन भंडारे का लगातार आयोजन कराना भी बड़ी बात रही है। जिसके लिए भी शैलेन्द्र शर्मा जी का विशेष आभार
सेक्टर 55 निवासी सचिन ने कहा की इस कथा को बदनाम करने और विफल करने का भरकस प्रयास विधर्मियों द्वारा किया गया लेकिन स्वयं हनुमान जी ने इस कथा के लिए शैलेन्द्र शर्मा जैसे समर्थ आयोजक को चुना था। जिस वजह से देश की सबसे बड़ी कथा सफलता पूर्वक कई आयाम बनाकर संपन्न हुई।