Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestबड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को 51...

बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को 51 किलो दूध,बेलपत्र एवं माला का किया गया वितरण

  • ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित कर टीम के समस्त सदस्यों को काफी ऊर्जा मिलती है चंद्रप्रकाश जैन

हजारीबाग शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा सावन महीने के प्रथम सोमवारी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच 51 लीटर दूध का वितरण किया गया वहीं बेलपत्र एवं माला का भी वितरण किया गया।

मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने अपने मनमोहक अंदाज़ में श्रद्धालुओं के बीच बाबा का जयकारा लगा रहे थे। सभी श्रद्धालुगण हर हर महादेव,ॐ नमः शिवाय के जयकारों के बीच दूध बेलपत्र एवं माला प्राप्त कर रहे थे।

Budhwa Mahadev Mandir,Bada Bazar Youth Wing,Sawan Somvar 2022

वही मौके पर बड़ा बाजार यूथ विंग के महासचिव चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम को आयोजित कर टीम के समस्त सदस्यों को काफी ऊर्जा मिलती है। यह कार्यक्रम सावन के समस्त सोमवार को किया जाएगा।

वही अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा 51 लीटर दूध श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया है साथ ही श्रद्धालुओं को बेलपत्र एवं माला दिया गया। सभी श्रद्धालु गण उत्साह पूर्वक भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे थे।

Budhwa Mahadev Mandir,Bada Bazar Youth Wing,Sawan Somvar 2022

मौके पर महासचिव चंद्रप्रकाश जैन, सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी,वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश खण्डेलवाल उर्फ जे.पी,विशाल खण्डेलवाल,बटेश्वर मेहता,संजय डिश,रितेश खण्डेलवाल,विकास केशरी,अतिशय जैन,संजय शरण, सहित कई लोगो मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular