Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeNewsबड़ा बाजार यूथ विंग ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाई होली

बड़ा बाजार यूथ विंग ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाई होली

Dainik Bharat, Hazaribagh: होली का त्योहार आते ही क्या खास और क्या आम हर कोई अपने-अपने तरीके से त्योहार की खुशियों को मनाने में जुट जाता है ऐसे में हजारीबाग के डीपूगढ़ा स्थित ओल्ड ऐज होम (Old Age Home,Hazaribagh) में बड़ा बाजार यूथ विंग (Bada Bazar Youth Wing) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सभी बुजुर्गों के बीच फल, जूस, नमकीन, मुरी, बिस्कुट एवं मिठाई का वितरण कर होली मनाया।

बड़ा बाजार यूथ विंग, ओल्ड एज होम, विशाल खण्डेलवाल, अमर जैन विनायका, रुचि कुजूर, Bada Bazar Youth Wing, Old Age Home Hazaribagh, अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर जैन विनायका, उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, संजय कुमार डिश, संयोजक विकास केसरी, सहसंयोजक जय नंदन कुमार सिन्हा, यूथ विंग की महिला सदस्य रुचि कुजूर, अनूप राजेश लकडा, कमाल कुरैशी, विराट खंडेलवाल, Old Age Home

अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर जैन विनायका, उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, संजय कुमार डिश, संयोजक विकास केसरी, सहसंयोजक जय नंदन कुमार सिन्हा, यूथ विंग की महिला सदस्य रुचि कुजूर, अनूप राजेश लकडा, कमाल कुरैशी, विराट खंडेलवाल सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

विशाल खंडेलवाल ने बताया कि बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा फल, मिठाई, नमकीन इत्यादि समान का वितरण किया गया होली में यहां आने से एक अलग ही आनंद आया साथ ही कहा बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई।

अमर जैन विनायका ने कहा कि होली के पावन पर्व से पूर्व यहां आकर मन काफी प्रसन्न एवं प्रभावित हुआ। बुजुर्गों ने होली की भरपूर आशीर्वाद प्रदान की और उन्हें बड़ा ही संतुष्टि मिली कि आज हम लोग होली पर उनके यहां पहुंचे।

रुचि कुजूर ने कहा कि अपनी हर खुशियां जैसे जन्म-शादी की वर्षगांठ जैसे आने फंक्शन में इन लोगों के बीच मनानी चाहिए ताकि इन्हें इस बात का एहसास ना हो कि यह अपने बेटे-बहू से दूर ओल्ड एज होम में रह रहे हैं हम सबों को हर वक्त और हर चलें इनके बीच उपस्थित होकर इन्हें अपनी सेवा प्रदान करनी ही चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular