हजारीबाग: बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा लगातार सामाजिक कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है वही 2 दिन पूर्व हजारीबाग शहर के पगमिल निवासी मोहम्मद ताजुद्दीन ने 9 वर्षीय बच्चे को रोजा खोलने के पश्चात रक्तदान देकर मानवता का परिचय दिया था। उसी नेक एवं प्रशंसा कार्य के लिए सोमवार की देर शाम हजारीबाग शहर के महेश सोनी चौक स्थित बड़ा बाजार यूथ विंग के महासचिव चंद्रप्रकाश जैन के आवास पर महासचिव चंद्रप्रकाश जैन सहित कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया।
मौके पर अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, संयोजक विकास केसरी,शाहिद असलम सहित कई लोग उपस्थित थे।
मौके पर चंद्रप्रकाश जैन ने कहा की समाज के प्रति आपने एक मिसाल कायम किया है जिसके लिए बड़ा बाजार यूथ विंग आपका हृदय से आभार प्रकट करता है।
मौके पर विशाल खंडेलवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को इनसे सीख ले कर रक्तदान अवश्य करनी चाहिए इन्होंने रोजा खोलने के उपरांत 9 वर्षीय बच्चे को रक्तदान देकर मानवता का मिसाल कायम किया है। आपके इस कार्य के लिए बड़ा बाजार यूथ विंग आपके जज्बे को सलाम करती है।