Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeHindiजुहू और अंधेरी लोखंडवाला में फिर सजे आज़मगढ़ के होर्डिंग्स अब क्या...

जुहू और अंधेरी लोखंडवाला में फिर सजे आज़मगढ़ के होर्डिंग्स अब क्या करेंगे पंकज त्रिपाठी?

नए तेवर व नए कलेवर के साथ आजमगढ़ 28 अप्रैल को OTT मास्क टीवी पर हो रही रिलीज ।

बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म आजमगढ़ आगामी 28 अप्रैल को OTT मास्क टीवी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है । फ़िल्म के रिलीज करने की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। व अब इसे पूरे जोश के साथ देश विदेश के हर दर्शक तक पहुंचाने और सर्कुलेट करने की तैयारियाँ चल रही है । आतंकवाद और सोशल जस्टिस जैसे सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म आजमगढ़ पिछले दिनों पंकज त्रिपाठी के होर्डिंग्स विवाद के चलते कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई थी । आतंकवाद जैसे ज्वलन्त मुद्दे पर आधारित व उसी प्रकार के घटनाओं से प्रेरित फिल्म आजमगढ़ अब रिलीज के लिए तैयार है । फ़िल्म का प्रेस के लिए प्रीमियर शो आगामी 27 अप्रैल को मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में आयोजित किया गया है । फ़िल्म आजमगढ़ में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी द्वारा एक मौलवी का चरित्र निभाया गया है जो कि कुछ खास वर्ग के युवाओं को बरगलाकर आतंकवाद की तरफ धकेल देता है । इसी छोटे से कैमियो रोल की बदौलत पंकज त्रिपाठी को फ़िल्म रिलीज के समय होर्डिंग्स पर निर्माताओं द्वारा जगह दे दी गई थी जो पंकज त्रिपाठी को नागवार गुजरा और फिर वे इन पर बुरी तरह से भड़क उठे थे । वहीं निर्माता और ओ टी टी चैनल का कहना था कि फ़िल्म का ताना बाना ही पंकज त्रिपाठी के रोल के इर्द-गिर्द बुना दिखता है और उनकी भूमिका अच्छी ख़ासी भी है और अगर अकारण उन पर आक्षेप किए जाएँगे तो वे भी किसी तरह पीछे नहीं हटेंगे ।अब वो मामला शांत दिखाई पड़ता है व फ़िल्म को लेकर अब किसी भी प्रकार की कोई अड़चन नहीं है ।

चिरंजीवी भट्ट व अंजू भट्ट निर्मित फ़िल्म को टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। फ़िल्म आजमगढ़ के लेखक व निर्देशक हैं कमलेश मिश्रा। जबकि इस फ़िल्म में संगीत दिया है बापी भट्टाचार्या ने। फिल्म आजमगढ़ में पंकज त्रिपाठी, अमिता वालिया और अनुज शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। एक शान क़व्वाली जिसे निज़ामी बंधु ने संगीतबद्ध किया और गाया है। इसे लिखा प्रताप सोमवंशी ने है और कमलेश मिश्रा लिखित गीत को गाया सागर केंदुरकर ने और संगीत से बापी भट्टाचार्य ने सजाया है। जुहू और अंधेरी लोखंडवाला में फिर से सज गए हैं आज़मगढ़ के होर्डिंग्स देखना यह है कि अब क्या करेंगे पंकज त्रिपाठी? फ़िल्म आजमगढ़ के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।

RELATED ARTICLES

Most Popular