Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiबॉलीवुड क्वीन कंगना के साथ अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल करेंगे पुतलो का...

बॉलीवुड क्वीन कंगना के साथ अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल करेंगे पुतलो का दहन

नई दिल्ली 23 अक्टूबर
लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला के नौंवे दिन आज लीला मंच से लेकर बीच ग्राउंड में स्टंट और एक्शन सींस का बोलबाला रहा।
लीला के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार ने बताया विजयदशमी के दिन बालीवुड की क्वीन मशहूर फिल्म एक्ट्रेस कंगना रानोत के साथ उप राज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे ।
अर्जुन कुमार के मुताबिक महिलाओ को देश की संसद में 33 फीसदी भागीदारी प्राप्त होने के बाद कमेटी ने इस बार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के पुतले का दहन महिला सेलिब्रेटी से कराने का फैसला किया । इसी के अंतर्गत हमने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस कंगना रानौत को रावण दहन के पुतले का दहन करने का न्यौता दिया, जिसे कंगना ने स्वीकार किया।
अर्जुन कुमार के अनुसार इन तीन पुतलो के साथ हम सनातन विरोधियों के एक और पुतले का भी दहन करेंगे।
लीला के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने बताया आज की लीला का शुभारंभ सुलोचना प्रसंग , नारंतक वध से लेकर अहिरावण वध
तक की लीला का मंचन फिल्म एक्शन डॉयरेक्टर मनोज कांडा की निगरानी में हुआ ।
प्रभु श्रीराम की आरती के बाद लीला कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता के साथ सौरव गुप्ता, प्रवीन गोयल ,संजय गोयल अशोक कटारिया, राजन चोपड़ा, गौरव सूरी ने सभी मेहमानों को लीला का स्मृति चिन्ह और राम पटका भेंट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular