Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsबड़कागांव: एनटीपीसी में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त...

बड़कागांव: एनटीपीसी में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त को दिया आवेदन

बड़कागांव। कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में समस्त प्रभावित ग्रामीण जनता बड़कागांव के लोगों ने उपायुक्त से मिलकर रोजगार संबंधी आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट करते हुए आग्रह किया की पकरी बरवाडीह कोल माइंस विगत कई वर्षों से खनन कार्य कर रही है और हम लोगों का जमीन कंपनी में जा चुका है। लेकिन कंपनी रोजगार नहीं मिली है। जिसके कारण हम लोग रोजगार के लिए पलायन करने पर मजबूर हो जाते हैं।

वर्तमान समय में एनटीपीसी की कन्वेयर बेल्ट तैयार हो चुकी है जिसका मेंटेनेंस ठेका शिव शक्ति कंपनी को दी गई है मेंटेनेंस कार्यों के लिए रोजगार के काफी अवसर हैं इस पर लोगों ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया कि इस बार हम लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। राजेश गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त ने सभी प्रभावित ग्रामीणों से बारी बारी से समस्याएं सुनी एवं रोजगार मुहैया कराने का उचित आश्वासन दिए। इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कजरू साव, सोनू इराकी, मोहम्मद मुख्तार, आलम इम्तियाज, आसिफ हुसैन एवं अन्य लोग शामिल थें।

RELATED ARTICLES

Most Popular