Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentAnusheel Chakrabarty ने ऐसे किया घर में गणपति का स्वागत

Anusheel Chakrabarty ने ऐसे किया घर में गणपति का स्वागत

नई दिल्ली : कोरोना के कम होते केस की वजह से महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में इस बार गणेश उत्सव की धूम रही, ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार्स के घर पर पूजा रखी गई,जिसमें सभी अपने परिवार के साथ मिलकर बप्पा की भक्ति में डूबे दिखाई दिए. अभिनेता अनुशील चक्रवर्ती भी अपने दोस्तों के साथ गणपति की पूजा-अर्चना करते दिखे. अनुशील ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

Anusheel Chakrabarty

अनुशील चक्रवर्ती ने शेयर की गणेश उत्सव की तस्वीरें

अनुशील चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि गणपति बप्पा मोरया, ‘प्रत्येक घरों  में आपके आगमन से हमारे जीवन में एक नई शुरुआत हो, जो हमें खुशी, आशा, आत्मविश्वास और साहस से भर दे’. तस्वीर में अनुशील चक्रवर्ती भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने भक्ति भाव से हाथ जोड़कर खड़े हैं.

पिछले वर्ष कोरोना की वजह से नहीं किया पूजा

अनुशील पिछले चार वर्षो से गणपति की पूजा करते आ रहें है, पर पिछले वर्ष कोरोना की वजह से वो मुंबई से दूर अपने घर पोर्ट ब्लेयर में थे, जिसकी वजह से ये सिलसिला रुक गया था परंतु ये बॉलीवुड टाउन आ गए तो अपने मुंबई वाले घर पर अपने दोस्तों के साथ बाप्पा की पूजा की, भगवान का विसर्जन इन्होने लोखंडवाला में किया, बाप्पा से इन्होने ये दुआ मांगी की आनेवाला साल सभी के लिए अच्छा हो.

Anusheel Chakrabarty

अनुशील चक्रवर्ती की उपलब्धियों के बारे में बात करते है तो उन्होंने 2015 में मिस्टर अंडमान का खिताब जीता है और साथ ही उन्होंने यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, चीन, बांग्लादेश और कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं और कराटे चैंपियनशिप के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 13 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदक जीते हैं. अपने संगीत वीडियो “संदेश” और “किसी की याद में” के माध्यम से सभी संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular