अमला एस्पायरिंग आर्ट एवं अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली प्रदेश द्वारा “अमला नारी शक्ति – दीपोत्सव स्नेह मिलन” का आयोजन श्री राम मंदिर आनंद विहार में किया गया। कार्यक्रम की शुरआत गणेश वंदना से हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्ओम प्रकाश शर्मा – विधायक विश्वास नगर, श्रीमती गुंजन गुप्ता-निगम पार्षद, श्री राजीव मित्तल -राष्ट्रीय महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, श्रीमती सुषमा गर्ग – संस्थापक अध्यक्षा, गिरीश मित्तल- चैयरमेन अमला व महामंत्री IVF, सुनील गर्ग ट्रस्टी, सोनल गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।
कार्यक्रम में संस्था के बच्चों ने “महारास” नृत्य प्रस्तुत किया एवं अन्य बच्चों द्वारा नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की। श्री पुश्किन अरोरा जी ने अपने गीत सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम में मुख्य अथितियों व अन्य अथितियों द्वारा महिलाओं को को सेनेटरी पैड, फेसवाश, कोरोनिल इम्युनिटी बूस्टर टेबलेट, डेंगू के मछरों को मारने के लिए आलआउट कार्ड, मोमबती, मास्क, बिंदी, लिपिस्टिक, नेल पॉलिश आदि समान वितरित किया।
संस्था के चैयरमेन व अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली प्रदेश के महामंत्री श्री गिरीश मित्तल जी का जन्मदिवस केक काट कर सभी ट्रस्टी व सदस्यों द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम में श्री दिनेश गुप्ता जी प्रधान श्री राम मंदिर एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, श्री सुशील तायल मैनेजिंग ट्रस्टी, श्री सुनील गर्ग, श्री देवेंद्र अग्रवाल, श्री सचिन तायल, श्री सतेंदर अग्रवाल, श्री योगेंद्र अग्रवाल, श्री वीरेंदर गुप्ता जी नो बाहर चटनी, श्री दिनेश मित्तल जी प्रधान श्री राम मंदिर विवेक विहार, श्री गोरी मित्तल,सुनील पाराशर जी,परमार जी,श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, श्रीमती पूजा गर्ग आदि सभी ने मुख्य अथितियों व अथितियों का स्वागत पटका पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।