Tuesday, May 13, 2025
Google search engine
HomeHindiBollywood अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया भारत के बेस्ट एंड सेलिब्रेटिड टूरिज्म...

Bollywood अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया भारत के बेस्ट एंड सेलिब्रेटिड टूरिज्म अचीर्वज़ को ऑनर

जयपुर-  भारत के टूरिज्म व बिज़नेस के बेस्ट एंड सेलिब्रेटिड अचीर्वज़ को ऑनर करने के लिए इनक्रेडिबल इंडिया के सहयोग से शुभ वेडिंग्स मैगज़ीन द्वारा शुभ टूरिज्म बिज़नेस कॉन्कलेव अवार्ड्स 2024 का होटल गठबंधन पैलेस, जयपुर में कल देर रात आयोजन किया गया।

जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। समारोह के दौरान राज्य के 10 सर्वश्रेष्ठ उधामियों जिन्होंने किसी न किसी रूप में वेडिंग टूरिज्म, टूरिस्ट, मेडिकल टूरिज्म, एजुकेशन टूरिज्म को बड़वा दिया है, को उद्योग रत्न अवार्ड से नवाजा गया। जिसमे मुख्यत अनूप बरतरिया, के सी मालू, सुरजा राम मील, नेहा चुगानी, राखी कांकरिया, अजय अग्रवाल, कुँवर राजेंद्र सिंह पचार और सुरेश पोद्दार शामिल थे। यह जनकारी शुभ वेडिंग्स मैगज़ीन के डायरेक्टर्स, राजन कायस्थ और आरती निर्वाण ने दी।

कार्यक्रम में उपस्थित सेलिब्रिटी गेस्ट फिल्म अभिनेत्री, अमीषा पटेल; चीफ गेस्ट, रीजनल डायरेक्टर, इंडियन टूरिज्म, आर के सुमन ने 40 विभिन्न कैटेगॉरीज़ में टूरिज्म और बिज़नेस अवार्ड्स प्रदान किए। Safety secure security company को बेस्ट सिक्योरिटी प्रोवाइड का अवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन शुभ वेडिंग्स मैगज़ीन के लेटेस्ट अंक के अनवीलिंग से हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular