Saturday, July 12, 2025
HomeBreaking Newsअंबेडकर आवास का पूर्ण नहीं पर बरही बीडीओ ने किया निरीक्षण, कार्य...

अंबेडकर आवास का पूर्ण नहीं पर बरही बीडीओ ने किया निरीक्षण, कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

बरही प्रखंड अंतर्गत बरही पूर्वी पंचायत के बाराटांड निवासी पुनिया मोसोमात को लगभग आठ माह पूर्व अंबेडकर आवास दिया गया था। जो अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। पंचायत सचिव रामबृक्ष सिंह के बार बार कहने पर भी आवास का काम पूरा नहीं किया गया।

जब इस बात की सूचना बरही बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार को मिली तो आवास का निरीक्षण करने बाराटांड पहुंची जहां पहुंचकर उन्होंने आवास का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। और कहा की आवास का का कार्य जब तक छज्जा तक नही पहुंच जाता है तब तक दूसरा क़िस्त नही दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular