Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiAkshara Singh की मदमस्त अदाओं से सजा "आग लगा दिला पानी में"...

Akshara Singh की मदमस्त अदाओं से सजा “आग लगा दिला पानी में” गाना हुआ वायरल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह Akshara Singh का नया गाना आग लगा दिला पानी में Aag Laga Dila Pani Me रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने को हरमोनिया रिकॉर्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जहां अक्षरा सिंह की दिलकश अदाएं और उनका स्वैग दर्शकों को खूब भा रहा है। अक्षरा सिंह के गाने हमेशा से दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहे हैं, और यह गाना भी उसी सिलसिले को जारी रखते हुए हिट साबित हो रहा है।

इस गाने की खासियत यह है कि इसे न केवल अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, बल्कि गाने में उनका शानदार अभिनय भी देखने को मिल रहा है। गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि ‘आग लगा दिला पानी में’ को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है। मैंने इस गाने में अपनी गायिकी और अदाकारी के जरिए कुछ नया करने की कोशिश की है। मैं चाहती हूं कि मेरे गाने सिर्फ मनोरंजन न करें, बल्कि लोगों को प्रेरित भी करें। इस गाने में एक खास ऊर्जा और अंदाज है, जो लोगों को पसंद आ रही है। मैं अपने सभी फैंस का दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इसे वायरल बनाया।”

गाने के बोल रंजन सम्राट ने लिखे हैं और इसका संगीत रौशन सिंह ने तैयार किया है। इसका निर्देशन आर्यन देव ने किया है, जबकि कोरियोग्राफी अशोक सम्राट द्वारा की गई है। डीओपी राजेश राठौड़ और श्रवण जी ने गाने की शूटिंग को शानदार बनाने में अहम योगदान दिया है, और संपादन का काम हरि मोहन ने किया है। प्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है, जबकि पीआरओ रंजन सिन्हा और डिजिटल हेड विक्की यादव ने गाने के प्रचार-प्रसार का कार्य संभाला है।

रिलीज के साथ ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular