Saturday, January 17, 2026
HomeNewsविजैया एवं डपोक में शॉर्ट सर्किट कर बिजलीं गुल के बाद दी...

विजैया एवं डपोक में शॉर्ट सर्किट कर बिजलीं गुल के बाद दी जा रही है चोरी की घटना को अंजाम

Dainik Bharat: बरही प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव गुड़ियों विजैया, डपोक, भंडारो में 11000 वोल्ट का तार से शॉर्ट सर्किट कर कर पहले बिजलीं गुल करना फिर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। जीप प्रतिनिधि बरही पूर्वी मो. कैयूम अंसारी ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में चोरों द्वारा 11000 वोल्ट तार को आपस में मिलाकर शार्ट सर्किट कर पिछले 15 दिनों से चोरी का अंजाम दिया जा रहा था।

बीती रात को भी चोरो द्वारा चोरी का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में हुई रतजग्गा और ग्रामीणों की तत्परता से चोरों का प्रयास असफल रहा। जिप सदस्य प्रतिनिधि ने प्रशासन से मांग किया कि उक्त क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल को भेजा जाए, ताकि पुनः चोरों द्वारा चोरी की घटना नही हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि विजैया को जल्द ओपी बनाया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular