हजारीबाग : केरेडारी प्रखंड के अंतर्गत बेंगवरी गांव के निवासी इंद्र कुमार पंडित युवा अधिवक्ता सह समाजसेवी तथा उनके छोटे भाई मुन्ना कुमार प्रजापति इन दोनों भाइयों की गजब का संयोग और अद्भुत कहानियां है, विगत कुछ साल पहले इनके माता-पिता गुजरने के बाद इन दोनों भाइयों का जीवन काफी कठिनाइयों की दौर से गुजर रहा था।
कुछ समय बीतने के बाद धीरे-धीरे इन दोनों की स्थिति में सुधार हुई, और दोनों भाई एक ही दिन शादी करने का निर्णय लिया, दोनों भाई की शादी बेंगवरी गांव के शिवकृष्ण श्री राम मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ 10 दिसम्बर 2020 को एक ही दिन संपन्न हुआ।
एक भाई की शादी कटकमसांडी प्रखंड के अंतर्गत रेबर गांव में हुआ तो वहीं दूसरी भाई की शादी उसी प्रखंड के ढौठवां गांव में हुआ। दोनों भाई अपना वैवाहिक जीवन सुखद और परिवारिक जिम्मेवारियों के साथ निर्वहन कर रहे हैं।
अब इन दोनों भाइयों की किस्मत और अद्भुत ईश्वर का संयोग देखिए कि 27 अक्टूबर 2021 को एक ही दिन सदर अस्पताल हजारीबाग में एक ही हॉस्पिटल में दोनों भाइयों का पुत्री रूपी लक्ष्मी ही प्राप्ति हुई। इतना ही नहीं बल्कि दोनों भाई की पत्नी की नार्मल डिलीवरी के साथ ही दोनों के पुत्रियों की वजन भी लगभग बराबर ही था।
एक पुत्री का नाम छाया पंडित तो दूसरी का नाम माया पंडित रखा गया जो नाम भी लगभग मिलता-जुलता है।
यह दोनों भाईयों के लिए अद्भुत किस्मत के साथ साथ गजब की संयोग और ईश्वर की अदृश्य शक्ति की लीला से कम नहीं है।