चौपारण: आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान शून्यकाल में चौपारण प्रखण्ड के हरेक पंचायतों में संचालित प्रज्ञा केंद्रों में आधार केंद्र खोलने संबंधित मामला उठाया।
विधायक ने कहा कि पूर्व में झारखंड सरकार द्वारा आधार कार्ड बनाने का निबंधन प्रत्येक पंचायत के प्रज्ञा केंद्र को दिया गया था। जिससे आम लोग आसानी से आधार कार्ड बनवा पाते थे। लेकिन पिछली सरकार ने सभी केंद्र को बन्द कराकर केवल प्रखण्ड स्तर पर एक आधार कार्ड केंद्र संचालित करवाने का निर्देश दिया यानी एक लाख से ऊपर की आबादी पर सिर्फ एक आधार केंद्र।
सरकार से माँग करता हूँ कि प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक प्रज्ञा केंद्र को पूर्व की भाँति आधार कार्ड बनाने व सुधार करने की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।