Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsजबरन चंदा वसूली तथा डीजे का उपयोग करने पर होगी कार्रवाई

जबरन चंदा वसूली तथा डीजे का उपयोग करने पर होगी कार्रवाई

विष्णुगढ़: सरस्वती पूजा को लेकर गुरूवार को विष्णुगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में दोनों समुदाय से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता सीआई सतीश कुमार व संचालन थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने किया। थाना प्रभारी ने प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को लोगों के बीच रखकर इसे अमल करने की अपील की। कहा कि सरस्वती पूजा के नाम पर जबरन चंदा उगाही गैर कानूनी है। इसकी शिकायत पर संबंधित क्लब के पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पूजा के दौरान किसी भी हाल में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

डीजे के सभी उपकरण जब्त कर लिए जाएंगे। पूजा के दूसरे दिन में शाम छह बजे तक हर हाल में प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय नदी या तालाब में करना अनिवार्य होगा। विसर्जन जुलूस के दौरान शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर उन्माद फैलाने वाले असामाजिक व शरारती तत्वों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। किसी की पैरवी नहीं सुनी जाएगी। बैठक में उपप्रमुख सुशील मंडल, महताब हुसैन, अब्बास अंसारी, विशेश्वर स्वर्णकार, गिरजा साव, राजू श्रीवास्तव, सुनील अकेला, कैलाश महतो, जानकी शर्मा, महेश यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular