Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiAce of Excellence Awards एवं हॉनरेरी डॉक्टरेट अवॉर्ड्स 2024 सीजन 4 का...

Ace of Excellence Awards एवं हॉनरेरी डॉक्टरेट अवॉर्ड्स 2024 सीजन 4 का हुआ आयोजन, 100 से अधिक कैटेगरीज में दिए गए अवॉर्ड्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने अवॉर्डीज को किया सम्मानित 

महाराष्ट्र के गोरेगांव स्थित अनमोल बैंक्वेट में हाल ही में वाधवान इंडिया अवॉर्ड्स काउंसिल के द्वारा और हेसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के सहयोग से एस ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड्स एवं हॉनरेरी डॉक्टरेट अवॉर्ड्स 2024 सीजन 4 का आयोजन बड़े ही भव्य रूप में किया गया।

शो ऑर्गनाइजर कमल वाधवान, मनीष गुप्ता, वृंदा भंडारी और शो डायरेक्टर हरीश सोनी ने बताया कि डॉक्टरेट एवं बिजनेस अवॉर्ड्स की थीम पर इन अवॉर्ड्स शोज का आयोजन किया गया। एस ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में अलग अलग कैटेगरी के 40 अवॉर्डी और हॉनरेरी डॉक्टरेट अवॉर्ड्स में अलग अलग कैटेगरी के 70 अवॉर्डी मौजूद रहे। दोनो ही अवॉर्ड्स में ब्रांड्स व एंटरप्रेन्योर जैसे अन्य सेक्टर्स को मिलाकर 100 से अधिक कैटेगरीज में लोगों को सम्मानित किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि इस अवॉर्ड शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने शिरकत की। स्नेहा ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर अवॉर्डीज को सम्मानित किया।

प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के तौर पर मुंबई के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आईपीएस जैनेंद्र बढोतिया, फॉरमर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कैडिला फार्मा डॉ. पीके राजपूत, रिटायर्ड नेवी ऑफिसर कमांडर डा. भूषण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular