अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री को अविलंब रिहा करे तामिलनाडु सरकार अन्यथा देश भर में होगा उग्र आंदोलन: नवलेश सिंह प्रदेश सह मंत्री अभाविप झारखंड
हजारीबाग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग जिला इकाई के द्वारा जिला संयोजक दीपक देवराज के नेतृत्व में हजारीबाग उपायुक्त के माध्यम से तमिलनाडु राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया, सेक्रेड हार्ट्स हाई स्कूल, तंजावुर, तमिलनाडु के छात्र एम लावण्या की आत्महत्या से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हमारे देश का पूरा युवा बेहद सदमे और पीड़ा में है। यह हमें क्रोध दिलाता है कि लावण्या को ईसाई मत में जबरन मतांतरण के प्रयास के कारण हुई भयावहता के कारण अपना जीवन समाप्त करना पड़ा, जिसे उसने सचेत अवस्था में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में गवाही दी थी।
Salute @nidhitripathi92 bahan
National general secretary Nidhi Tripathi along with other @ABVPVoice karyakartas arrested by TN police in Chennai for demanding #JusticeForLavanya pic.twitter.com/FTqtt5HlYj
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 14, 2022
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने दोषियों को न्याय दिलाने के लिए सक्रिय रूप से काम नहीं किया है। इसपर प्रकाश डालते हुए और देश भर में कई मिशनरी स्कूलों के तत्वावधान में चल रहे बड़े पैमाने पर मतांतरण का संज्ञान लेते हुए, एबीवीपी मांग करती है कि:
1. सर्व प्रथम लावण्या को न्याय दिलाने एवम तमिलनाडु में जबरन धर्मांतरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी को तमिलनाडु सरकार के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है, उनको अबिलम्ब रिहा किया जाए।
2.सभी ईसाई मिशनरी स्कूलों में संस्थागत इंजीलवाद का अंत किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि संस्थागत इंजीलवाद का अभ्यास नहीं किया जाता है, चर्चों और मस्जिदों को स्कूलों से अलग करने के लिए एक उचित नियामक ढांचे को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। जबरन धर्मांतरण को एक दंडनीय अपराध बनाया जाना चाहिए और इसलिए मतांतरण विरोधी कानून की बहुत आवश्यकता है और इसे राज्य और पूरे देश में समय पर लागू करना अनिवार्य है।
3. लावण्या और दोषी शिक्षकों पर हो रही क्रूरता को प्रकाश में लाने के लिए उचित और पारदर्शी जांच की जाएगी, इसे तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाना चाहिए। एक अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले आईपीएस अधिकारी को जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए।
उपरोक्त मांगो पर अभाविप हजारीबाग ने गम्भीरता पूर्वक विचार करने को कहा है, अन्यथा देश भर में उग्र आंदोलन की बात कही है। मौके पर प्रदेश सह मंत्री नवलेश सिंह, विभाग संयोजक दीपक मेहता, जिला सह संयोजक सोनू राय, नगर मंत्री मंदीप यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज प्रिंस गुप्ता, नगर सह मंत्री प्रभात कुमार, प्रा जिला जनजातीय कार्य सह प्रमुख मिलन मुंडा, बाबूलाल मेहता, अभिषेक कुमार, अनुज कुमार, संदीप राणा, संजीत कुमार, रोहित यादव, कुमार, आदित्य, हिमांशु कुमार, अविनाश पांडेय, राहुल कुमार, करण कुमार मेहता, यशवंत कुमार, संदीप यादव, अभिमन्यु कुमार, सूरज, सोनू, शिवम यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।