Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestसरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सभी बच्चों को दी गई एबेंडोल औषधि

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सभी बच्चों को दी गई एबेंडोल औषधि

गिरिडीह: सदर प्रखंड के बंदरकुप्पी में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सभी बच्चों को आज एबेंडोल की दवाई खिलाई गई। जिसमें 150 से अधिक बच्चो ने दवाई खाई है और जो बच्चे छूट गये है उन्हें फिर से 14 मार्च को खिलाया जाएगा।

इसकी जानकारी प्राचार्य प्रमोद कुमार ने दी और कहा की हमारे विद्यालय में हर साल एबेंडोल की दवाई खिलाई जाती है, जिससे भैया-बहन सुरक्षित रहे। छोटे-छोटे बच्चे को कृमि हो जाती है क्योंकि ये विभिन्न प्रकार के फ़ास्टफूड के सेवन करने से होता है जिससे उनका शरीर कमजोर हो जाता और पेट मे कृमि हो जाती है जिससे उनका मन पढ़ाई में भी नही लगता है।

अभी बच्चों की परीक्षा चल रही है। इस मौसम में एबेंडोल की दवाई बहुत कारगर है। लगभग 2 सालों से कोरोना के कारण विद्यालय बंद थी। अब अगर खुली है तो हमे बच्चे के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़ नही करना चाहिए। उनके विकास में किसी तरह की लापरवाही नही करना चाहिए।

मौके पर विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मंगल हेम्ब्रम, सचिव बाली मंडल, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल, प्राचार्य प्रमोद कुमार, आचार्या शिल्पा कुमारी, डोली कुमारी, अंकित कुमारी, सावित्री कुमारी, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular