Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestआशना किशोर ने अपने जुड़वां भाई अभिषेक के साथ मनाया जन्मदिन

आशना किशोर ने अपने जुड़वां भाई अभिषेक के साथ मनाया जन्मदिन

जन्मदिन का जश्न हमेशा अपने प्रियजनों के साथ मनाया जाता है और यह जश्न तब और ज्यादा खास हो जाता है, जब आपको अपना परिजन सालों बाद मिले. एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कैट की भूमिका निभा रहीं आशना किशोर ने हाल ही में अपने जुड़वां भाई अभिषेक के साथ अपना सबसे यादगार जन्मदिन मनाया. पिछले साल यात्राओं पर लगी रोक के कारण यह जुड़वां भाई-बहन अपना जन्मदिन साथ में नहीं मना सके थे, लेकिन इस साल आशना ने एक दिन की छुट्टी लेकर अपने गृहनगर दिल्ली पहुँच गईं और अभिषेक के साथ जबर्दस्त जश्न मनाया.

अपना जन्मदिन मनाने के बारे में आशना किशोर (कैट) ने कहा, हमें साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाना पसंद है. इस साल का जश्न बहुत ज्यादा खास था, क्योंकि हम पिछले साल नहीं मिल पाए थे. इस साल मैंने दिल्ली में उससे मिलने के लिये एक दिन की छुट्टी ली थी. हमने मिलकर एक खास केक काटा और एक-दूसरे से मिलते-जुलते कपड़े पहने. मेरी माँ ने हमारे पसंदीदा पकवान बनाए थे. मुझे मैक्सिकन और उसे पैन-एशियन पसंद है और हमेशा की तरह हम बच्चों जैसे लड़े कि कौन-सी रेसिपीज बननी चाहिये, लेकिन हमारी माँ ने हम दोनों के पसंदीदा पकवान बना दिये. हम सबने मिलकर एक मूवी भी देखी और खूब मजे किये. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण, एक-दूसरे से आमने-सामने बात करना, गप्पें लड़ाना, मस्ती और भावनाओं से भरे पल बिताना हमारे जन्मदिन के जश्न को ज्यादा खास बना देते हैं.

‘हप्पू की उलटन पलटन’ में आशना किशोर को कैट की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

RELATED ARTICLES

Most Popular