Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestस्कुल वैन पेड़ से टकराई चालक समेत दर्जन भर बच्चे घायल

स्कुल वैन पेड़ से टकराई चालक समेत दर्जन भर बच्चे घायल

बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया गयपहाड़ी झुरझुरी पीडब्ल्यूडी रोड़ स्थित दिव्यांग पब्लिक स्कूल का स्कूल वैन जेएच 02 एआर 0745 ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टक्कर मार दी जिससे वैन में सवार लक्ष्मी कुमारी, 13 वर्षीय सचिन कुमार दोनों के पिता मनोज पंडित,7 वर्षीय रौशन कुमार पिता मनोज पंडित सलैया,10 वर्षीय पूजा कुमारी पिता प्रकाश पंडित, 5 वर्षीय सोनू कुमार पिता प्रकाश पंडित झिंगी बराय,7 वर्षीय रमन राज पिता राजेन्द्र प्रसाद , मोनिका कुमारी पिता राजेन्द्र प्रसाद सिमराटांड़ गैयपहाडी, सोनू कुमार पिता टेकलाल प्रसाद गैयपहाडी ,आनंद कुमार पिता राजकुमार प्रसाद गैयपहाडी, शिवम कुमार पिता टेकलाल प्रसाद घायल हो गए।

घटना के बाद जैसे ही खबर फैली लोग परेशान हो गए आनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल बरकट्ठा पहुचाया गया। घटना स्थल पर बरकट्ठा पुलिस पहुंची। घायल स्कूली बच्चो को देखकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है लोगो ने कहा क्षमता से अधिक बच्चो को बैठने से ज्यादा समस्या है वही लोगो ने इसकी जांच कर कड़ी कारवाई करने की मांग प्रशासन से की।

RELATED ARTICLES

Most Popular