Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeNewsविधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से बहुत जल्द चालू होगा हरली विद्युत...

विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से बहुत जल्द चालू होगा हरली विद्युत सब स्टेशन

बड़कागांव: बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड में बिजली में होने वाले लो वोल्टेज,लोड शेडिंग तथा अत्यधिक बिजली कटौती से बहुत जल्द ही निजात मिलने वाली है।इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड के हरली पंचायत के ग्राम ललकी माटी में बहुप्रतीक्षित विद्युत सब स्टेशन का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है तथा सबस्टेशन का ट्रायल चल रहा है। बिजली विभाग से हरली सब स्टेशन को जल्द चालू करने के लिए लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में थी एवं जगह-जगह पर इस मुद्दे को जोरदार तरीके से रखा था और अंततः हरली सब स्टेशन का कार्य पूर्ण हो गया है,जल्द ही क्षेत्रवासियों की बिजली सबंधित समस्याएं दूर होंगी।

उन्होंने बताया कि एकमात्र बड़कागांव विद्युत सब स्टेशन रहने के कारण हर क्षेत्र को बिजली बांट कर दी जाती थी, किसी क्षेत्र में बिजली काटी जाती थी, तो किसी क्षेत्र में बिजली दी जाती थी।इस कारण बड़कागांव प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के दर्जनों गांव जिसमें हरली, बादम, अंबाजीत, महुगाई कला, गोंदलपूरा, जोराकाठ, बाबूपारा, राउतपारा, डोकाटाडं, नापो खुर्द नापो कला, बलिया समेत कई गांव में को बिजली समस्याओं को झेलना पड़ता था।अब हरली विद्युत सब स्टेशन चालू हो जाने से बड़कागांव तथा केरेडारी के ग्रामीणों को बिजली की आंख मिचौनी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना भारत सरकार की ग्रामीण विद्युतीकरण क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योजना

गांव का विकास – गर्व के साथ

यह उपकेंद्र 33/11 केवी 2 × 5 एम भी ए जनपद हेतु बनकर तैयार है। इस विद्युत उपकेंद्र का निर्माण विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत किया गया है। केंद्र में 5 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर अन्य उपकरण के साथ लगाया गया है।इस उपकेंद्र के विद्युतीकरण से 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।वही इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र के निवासियों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है।

बिजली से वंचित ग्रामों में यथाशीघ्र पहुंचाई जाएगी कनेक्शन

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आंगो पंचायत के ग्राम गुड़कुआ, सिमराजरा, चेपाकला पंचायत के पदनवटाड़, जरजरा के मचवाटाड़ समेत कई ग्राम जहां आजादी के बाद भी बिजली नहीं पहुंची है,उन गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए लगातार हर स्तर पर विधानसभा से लेकर अधिकारियों के दरवाजे खटखटाई हूं ,बहुत जल्द सभी गावों में बिजली उपलब्ध हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular