- जैन समाज की संस्कृति, अध्यात्म और स्वच्छता अतुलनीय है: मनीष जायसवाल
हजारीबाग। हजारीबाग के बॉडम बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा अहिंसा धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी की जयंती के मौके पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा ठाठ से निकाला गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकलने से पूर्व हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे और भगवान महावीर स्वामी के समक्ष माथा टेका। यहां जैन समाज के लोगों द्वारा विधायक मनीष जायसवाल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने शोभा यात्रा की तैयारी का जायजा लिया। और कहा कि जैन समाज की संस्कृति, अध्यात्म और स्वच्छता अतुलनीय है। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि भगवान महावीर स्वामी के बताए मार्गों पर चलकर कोई भी प्राणी महान बन सकता है। जैन समाज की ओर से दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष धीरेंद्र जैन, महामंत्री पवन अजमेरा, उपाध्यक्ष अरुण वोहरा, कोषाध्यक्ष सुशील पाटनी, मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया, जैन युवा परिषद के अध्यक्ष अमर विनायका, गुड्डू अजमेरा, बबल अजमेरा, अभय छावड़ा, विक्की टोंग्या सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया।