Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeLatestगिरिडीह: बिरनी में 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' का किया गया...

गिरिडीह: बिरनी में ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ का किया गया कार्यक्रम

बिरनी (सब्बा अहमद): बिरनी पंचायत सचिवालय में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन समस्यों का निष्पादन हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन बिरनी प्रखण्ड़ विकास पदाधिकारी सुनील बर्मा और मुखिया सह प्रधान मीना देवी ने संयुक्त रूप से गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ,प०स०स० सुकदेव राम, पंचायत सचिव राजकुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साव प्रखण्ड़ के सभी विभाग के कर्मीगण, अंचल के सभी कर्मीगण, चिकित्सा विभाग के कर्मीगण, JSLPS के कर्मीगण, सभी वार्ड सदस्य एंव कई गणमान्य समाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

इस शिविर में काफी संख्या में महिला और पुरूष दोनों वर्गों का जनसैलाब उमड़ पड़ा लोगों में काफी उत्साह देखा गया। शिविर में राशन कार्ड, आवास ,मनरेगा जॉब कार्ड, वृद्धा और विधवा पेंशन, जमीन का दाखिल-ख़ारिज,एल. पी.सी., पशु शेड़, कृषि से संबंधित, पेय जल से संबंधित आदि लगभग दो सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कुछ मामलों का निष्पादन साथ-साथ किया गया तथा कुछ आवेदन को संबंधित आधिकारियों के पास आगे की कार्यवाही के लिए निबंधित करके जमा करवाया गया।

प्रखण्ड़ विकास पदाधिकारी ने बताया कि जनता के द्वारा जो भी जनसमस्याएँ आ रही है प्रतिदिन उन समस्याओं को सरकार के पोर्टल में इंन्ट्री करवा कर सरकार को अवगत करवा रहे हैं , जिस प्रकार से वरीय पदाधिकारियों का निर्देश आयेगा उस प्रकार हमलोग जन समस्याओं का निष्पादन करेगें।

RELATED ARTICLES

Most Popular