Saturday, January 17, 2026
HomeIndiaविश्व हिंदू परिषद का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज

विश्व हिंदू परिषद का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज

विश्व हिंदू परिषद इकाई बरही की पंचायत स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज होटल आकाश पैलेस में संपन्न होगा । उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड मंत्री कैलाश ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत बजरंग दल संयोजक दीपक ठाकुर एवं जिला मंत्री अरविंद मेहता जी होंगे ।

इस हेतु विश्व हिंदू परिषद बरही की प्रखंड कार्यकारिणी एवं प्रखंड क्षेत्र में निवास करने वाले जिले के सभी पदाधिकारी तन – मन -धन से प्रशिक्षण कार्यक्रम की संपन्नता के लिए कार्य कर रहे हैं । इस कार्यक्रम में पूरे प्रखंड के 20 पंचायत से बजरंग दल संयोजक, पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री सहित सक्रिय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को जागरूक करने और विश्व हिंदू परिषद का कार्य बढ़ाने का एक माध्यम है और इसी माध्यम के द्वारा हमारे कार्यकर्ता अपने अपने सामाजिक क्षेत्र में हमेशा नया इतिहास लिखने के लिए तत्पर रहते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular