बिरनी/गिरिडीह: बिरनी प्रखंड अंतर्गत पंचायत केशोडीह में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष इतवारी वर्मा ने कहा महंगाई आसमान छू रही है गरीबों को फ्री में गैस दिया गया। लेकिन 950 रुपए के चलते गरीब गैस जलाना बंद कर दिए हैं।
दाल का दाम तेल का दाम डीजल का दाम पेट्रोल का दाम सभी का दाम आसमान छू रहा है। इसी के विरोध में जनता के पास जाकर कांग्रेस पार्टी की और से कहा जा रहा है,कि जिस समय इंदिरा गांधी की सरकार थी 13 रुपए में सरसों का तेल मिलता था।
उस समय भाजपा के लोग गीत गाते चलते थे देखो इंदिरा का खेल 13 रूपए हो गए सरसों का तेल आज ₹200 किलो सरसों का तेल हुआ। तो वो लोग कहां गए जो हल्ला मचा रहे थे। मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि आज आप कहां हैं?
400 रुपए का गैस 950 रुपये में मिल रहा है। आज आप चुप क्यों बैठे हैं मोदी जी का कहना था कि मेरी सरकार बनेगा तो अच्छे दिन आएगा 15 लाख करके सभी के खाते में पैसा आ जाएगा प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरियां दूंगा आज ऐसा समय आया है कि मोदी जी ने चार पेट्रोलियम बेच दिया रेलवे बेच दिया लोग जो पढ़ाई कर रहे हैं। कि मुझे अच्छा नौकरी मिलेगा अब नौकरी कहां से मिलेगा कॉल इंडिया भी बिक गया सभी युवा बेरोजगार हो गए यही तो मोदी जी का अच्छा दिन आया इसे लेकर हम लोगों ने 14 नवंबर से 29 नवंबर तक जन अभियान का कार्यक्रम कर रहे हैं। और लोगों को यह बता रहे हैं कि अब आपके अच्छे दिन नहीं आएंगे बुरे दिन आने लगे हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी आह्वान करती है कि आप लोग विचार करें।इस कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।