Sunday, January 18, 2026
HomeIndiaप्रवीण श्रीवास्तव ने किया मिस वर्ल्ड अमेरिका को सम्मानित

प्रवीण श्रीवास्तव ने किया मिस वर्ल्ड अमेरिका को सम्मानित

दिल्ली मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप और मिस वर्ल्ड अमेरिका 2022 की विजेता श्री सैनी ने शिरकत की इस मौके पर प्रवीण श्रीवास्तव और नरेश सैनी ने फूलों का बुके देकर श्री सैनी और उनकी मां एकता सैनी को सम्मानित किया। मीडिया से बातचीत करते हुए श्री सैनी ने बताया वो 20 साल बाद भारत मे आई और वो भारत से बहुत सी मीठी यादें लेकर अमेरिका वापस जा रही है। उनके ग्रांड पैरेंट्स लुधियाना मे रहते है।इससे पहले मिस वर्ल्ड ने लुधियाना मे आयोजित इंटीरियर एक्सट्रियर प्रदर्शनी मे भी मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की और सैनी टेक इंजीनियर्स के स्टाल का उद्धघाटन किया। इस मौके सैनी टेक के स्टाल पर रविंद्र सैनी, वर्षा सैनी,विजय कुमार, ज्योति बाला, शिल्पी, बालिका श्रीपरणा, मन्नत , ईशानिका और बालक कार्तिक सैनी मौजुद रहे।

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया की पुरे भारतवर्ष को श्री सैनी पे गर्व है और उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणाश्रोत है की परिस्थिति कैसी भी हो कैसे अपने सपनो को दृढ़संकल्पता से साकार किया जा सकता है।

इस मौके पर श्री सैनी की मां श्रीमती एकता सैनी ने लुधियाना और दिल्ली मे मिले अपार प्यार और भव्य स्वागत के लिए विशेष रूप से प्रवीण श्रीवास्तव, रविंद्र सैनी और नरेश सैनी रोहतक (संस्थापक प्रमुख महासचिव अंतरराष्ट्रीय सैनी समाज) और संपूर्ण भारतवासियों का हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके पर राजेश सैनी रोहतक, निरंजन सैनी (उत्तराखंड) , दिनेश कपूर, बिरजू शर्मा और रविंद्र कटारिया (गुरुग्राम) आदि मौजुद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular