बगोदर। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अलगडीहा में शनिवार को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अख्तर अंसारी, वार्ड सदस्या सरस्वती देवी प्रधानाचार्य भीम महतो, विद्यालय प्रबंधन समितित के के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के बीच गर्म कपड़े और कॉपी का वितरण किया गया। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि ठंड में गर्म कपड़े बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी थी। इस दौरान कक्षा वन एवं टू क्लास के छात्र छात्रों के बीच स्वेटर तथा कक्षा एक से ले कर पांच तक कॉपी वितरण किया गया। बच्चे गर्म कपड़े और पोषक पाकर अति उत्साहित हुए। मौके पर शिक्षक दामोदर प्रसाद मंडल बालेश्वर मंडल यमुना महतो गुडडू कुमार वार्ड सदस्या सरस्वती देवी शिक्षिका मालती बाला सहित कई लोग मौजूद थे।
मुखिया और वर्ड सदस्य ने बच्चों के बीच गर्म कपड़े और कापी किया वितरण
RELATED ARTICLES

