Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeHindiHazaribagh News: राणी सती मंदिर में मार्गशीर्ष महोत्सव के प्रथम दिन भव्य...

Hazaribagh News: राणी सती मंदिर में मार्गशीर्ष महोत्सव के प्रथम दिन भव्य मंगल पाठ का हुआ आयोजन

  • सदर विधायक मनीष जायसवाल ने राणी सती दादी का लिया आशीष आशीर्वाद.
  • दादी की भजनों को सुनकर काफी आनंदित हुआ हूं- मनीष जायसवाल

हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर परिसर में दो दिवसीय मार्गशीर्ष महोत्सव के प्रथम दिन मंदिर परिसर में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें कई महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया। मंदिर के प्रधान पुजारी शशीकांत मिश्रा ने राणी सती दादी की पूजा-अर्चना करवा कर पाठ को विधिवत रूप से प्रारंभ करवाया।

रानीगंज से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका जूली खंडेलवाल एवं उनकी सहयोगी शशि शर्मा के द्वारा राणी सती दादी की जन्म से लेकर विदाई तक की भजन प्रस्तुत की गई।

भव्य मंगल पाठ के दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल मंदिर परिसर पहुंचकर राणी सती दादी का आशीष आशीर्वाद प्राप्त किया प्रधान पुजारी के द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई जिसके पश्चात श्री राणी सती मंदिर समिति के पदाधिकारियों के द्वारा विधायक मनीष जायसवाल को साफा, चुनरी एवं राणी सती दादी की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

जिसके पश्चात माननीय विधायक के द्वारा सुप्रसिद्ध भजन गायिका जूली खंडेलवाल एवं उनकी सहयोगी शशि शर्मा को दादी की तस्वीर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

माननीय विधायक ने मंदिर परिसर में दादी के भजनों को आनंदित होकर सुना। जिसके बाद दादी भक्तो के साथ चर्चा की।

मौके पर सदर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में उपस्थित होकर मन काफी प्रसन्न एवं प्रभावित होता है। धन्यवाद देता हूं उन तमाम दादी भक्तों का जिन्होंने मुझे यहां आने का अवसर दिया। साथ ही कहां की दादी की भजनों को सुनकर काफी आनंदित हुआ हूं।

वही पाठ के दौरान गजरा उत्सव, जन्म उत्सव, जैसे कई उत्सव महिलाओं ने दादी के जन्म से लेकर विदाई तक में आयोजित की।

पाठ के दौरान सभी महिलाएं राजस्थानी परिधान में सम्मिलित हुई पाठ के दौरान जय दादी की जय कारों की गूंज से मंदिर परिसर गूंजता रहा। दादी के जन्म के वक्त तमाम दादी भक्तों के बीच टॉफी मेवा का वितरण किया गया तो वही दादी की विदाई के वक्त सुहाग पिटारी का वितरण किया गया। महिलाओं ने तन धन बाबो सेठ म्हारी नारायणी सेठानी, मइया की कृपा जिस पर हो जाए मौज उड़ाए, दादी तेरे भरोसे मेरा परिवार है… जैसे अनेकों भजनों पर दादी भक्तों ने जमकर झूमा। अंत में दादी का भव्य आरती के साथ पाठ संपन्न हुआ।
तत्पश्चात सभी दादी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

मौके पर दादी भक्तों ने कहा कि दादी की असीम कृपा से मार्गशीर्ष का प्रथम दिन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल भी दादी का आशीर्वाद लेने मंदिर परिसर पहुंचे। वही दादी भक्तों ने कहा कि मार्गशीर्ष महोत्सव के दूसरे दिन देर शाम 13 सुहागन महिलाओं के द्वारा भव्य महाआरती की जाएगी जिसके पश्चात भव्य भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया है।

मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका जूली खंडेलवाल ने कहा कि हजारीबाग शहर में पहली बार भजन प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ यहां के दादी भक्तों के द्वारा काफी स्नेह प्यार एवं आशीर्वाद दिया गया है जिसके लिए मैं हृदय की गहराई से आभार प्रकट करती हूं तमाम दादी भक्तों का। साथ ही सदर विधायक मनीष जायसवाल का भी आभार प्रकट करती हूं जिनके हाथों से मुझे सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ दादी के दरबार में।

RELATED ARTICLES

Most Popular