- बच्चे ही, देश के भविष्य होते है: चंद्र प्रकाश जैन.
- विद्यालय के 40 से भी अधिक बच्चों के चेहरे पर खुशी देख, मन काफी प्रसन्न हुआ: जय प्रकाश खण्डेलवाल
हजारीबाग यूं तो हर पर्व और खुशियां बड़े ही धूमधाम से अपने शहर हजारीबाग में मनाई जाती है। इसी बीच बाल दिवस (Children’s Day) के शुभ अवसर पर शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग (Hazaribagh Youth Wing) ने महेश सोनी चौक स्थित जैन मिडिल स्कूल के बच्चों के बीच बाल दिवस मनाया। विद्यालय के कुल 40 से भी अधिक बच्चे बाल दिवस के इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बच्चों के बीच ड्राइंग कॉपी, पेंसिल, रबर, चिप्स, फल एवं कई सामानों का वितरण किया गया। बच्चों के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिल रही थी। विद्यालय के सभी बच्चे पूरी अनुशासन का पालन करते हुए बेहद अच्छे तरीके से लाइन लग कर सामान प्राप्त कर रहे थे।
Read Also- Children’s Day 2022: बच्चे भी खोल सकते हैं Bank Account, मिलेंगे कई फायदे, जानिए क्या है प्रक्रिया
कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, वरिष्ठ सदस्य जय प्रकाश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, डॉ. वी वेंकटश, सनी देव, विकास कुमार,अतिशय जैन, अजीत चंद्रवंशी, सिद्धांत मद्धेशिया सहित कई लोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि बाल दिवस (Children’s Day) बच्चों के लिए खुशियों का पल है। बच्चे ही, देश के भविष्य होते है। बाल दिवस पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिवस के दिन बनाया जाता है। वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। बालदिवस सभी बच्चों के लिए खास दिन होता है।
वरिष्ठ सदस्य जय प्रकाश खण्डेलवाल ने कहा कि विद्यालय के 40 से भी अधिक बच्चों के चेहरे पर खुशी देख, मन काफी प्रसन्न हुआ। बच्चों ने कविताएं सुनाई, हमने बच्चों के बीच ड्राइंग कॉपी, पेंसिल, रबर, चिप्स, फल एवं कई सामानों का वितरण किया गया।