Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग : रानी सती मंदिर में 'दो दिवसीय मार्गशीर्ष महोत्सव' का आयोजन...

हजारीबाग : रानी सती मंदिर में ‘दो दिवसीय मार्गशीर्ष महोत्सव’ का आयोजन 16 नवंबर से

  • जुली खंडेलवाल रानीगंज एवं शशि शर्मा आसनसोल के द्वारा मंगल पाठ में अनेकों भजन प्रस्तुत की जाएगी।
  • 16 नवंबर एवं 17 नवंबर को आयोजित होगा कार्यक्रम।

हजारीबाग शहर में भक्ति भाव का माहौल सदैव नजर आता है। कहीं प्राण प्रतिष्ठान तो कहीं अन्य धार्मिक कार्यक्रम को आयोजित कर भक्ति भाव के माहौल मे सब मग्न नजर आते हैं। तो वही शहर के मालवीय मार्ग स्थित श्री रानी सती मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय मार्गशीर्ष महोत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न किया जाएगा।

दो दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन 16 नवंबर को मंदिर परिसर में प्रातः 9:30 बजे से भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई महिलाएं रानी सती दादी की एक साथ पूजा अर्चना एवं दादी की आराधना करेंगी।

मंगल पाठ में रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका जूली खंडेलवाल एवं आसनसोल की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शशि शर्मा के द्वारा दादी भक्तों के बीच अनेकों भजन प्रस्तुत की जाएंगी। दोनों भजन गायिका शहर में पहली बार अपनी प्रस्तुति देने जा रही है जिसको लेकर उनमें काफी उत्साह है। मंगल पाठ में विशेष रुप से दादी का गजरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंगल पाठ के दौरान दादी के जन्म से लेकर विदाई तक के अनेकों भजनों के बीच दादी का भव्य कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

रानी सती मंदिर,दो दिवसीय मार्गशीर्ष महोत्सव,जुली खंडेलवाल,शशि शर्मा,भजन गायिका जूली खंडेलवाल,भजन गायिका शशि शर्मा,भजन संध्या,हजारीबाग ,
भजन गायिका जूली खंडेलवाल

वही महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 5:30 भव्य महाआरती, प्रातः 6:00 पाटा पूजा एवं प्रसाद वितरण। वही संध्या 6:00 बजे भव्य महा आरती जिसमें तेरा सुहागन महिलाएं दादी की आराधना के बीच महाआरती संपन्न करेंगी। जिसके पश्चात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका जूली खंडेलवाल दादी भक्तों को अपने अनेकों भजनों से जमकर झुमाएगी।

दादी भक्तों ने बताया कि कोरोना काल के पश्चात यह कार्यक्रम मंदिर परिसर में बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न किया जा रहा है मंगल पाठ के दिन रानीगंज की जूली खंडेलवाल एवं आसनसोल की शशि शर्मा के द्वारा भजन प्रस्तुत की जाएगी वही महोत्सव के अगले दिन देर शाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें जुली खंडेलवाल के द्वारा दादी की अनेकों भजन दादी भक्तों के समक्ष रखी जाएगी। समस्त कार्यक्रम में दादी भक्त सादर आमंत्रित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular