-
हमारी हजारीबाग यूथ विंग सेवा के कार्यों के लिए सदैव तत्पर हैं: संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन
-
सेवा भाव का कार्य हमारी यूथ विंग के द्वारा पिछले कई महीनों से किया जा रहा है: सचिव संजय कुमार
हजारीबाग शहर में रक्त की कमी को लेकर हर कोई अपने परिजन की जान बचाने के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं जानकारों से वार्तालाप कर रक्त मुहैया कराने का आग्रह करते हैं। तो उसी क्रम मे इचाक निवासी स्वर्गीय गोवर्धन ठाकुर की धर्मपत्नी बुटानी देवी 75 वर्षीय को रक्त की कमी होने पर शहर के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों के द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध करने को लेकर परिजन को सूचना दी गई।
परिजन संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए। कहीं रक्त उपलब्ध ना होने पर इचाक के युवा पत्रकार से संपर्क किया जिसके बाद युवा पत्रकार ने शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क करने की सलाह दी। परिजन के संपर्क करने की कुछ घंटों के बाद ही यूथ विंग के द्वारा संबंधित रक्त उपलब्ध करवा दिया गया। हजारीबाग शहर के अमित कुमार के द्वारा रक्तदान किया गया।
दर्शकों को पसंद आ रही है, संगीतमय पारिवारिक फ़िल्म ‘बधाई हो बेटी हुई है’
हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदाता अमित कुमार के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि हर कोई को रक्तदान के प्रति आगे आना चाहिए क्योंकि आप का दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है साथ ही कहा कि हमारी यूथ विंग सेवा के कार्यों के लिए सदैव तत्पर हैं।
हजारीबाग यूथ विंग के सचिव संजय कुमार ने कहा कि जैसे ही हमें सूचना प्राप्त हुई हमारे यूथ विंग के द्वारा कुछ घंटों में इचाक निवासी 75 वर्षीय महिला को रक्त उपलब्ध करा दिया गया। साथ ही कहा कि सेवा भाव का कार्य हमारी यूथ विंग के द्वारा पिछले कई महीनों से किया जा रहा हैं।