बरही: झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को डपोक पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक उमाशंकर अकेला, जिला जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव, प्रमुख मनोज रजक, उप प्रमुख देवलाल कुशवाहा, विधानसभा विधायक प्रतिनिधि छट्ठू गोप, बीडीओ सी. आर. इंदवार, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, बरही विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू एवं इंदिरा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस शिविर में 15 वीं वित आयोग, आवास, सावित्री भाई फुले किशोरी समृद्ध योजना, ई श्रम कार्ड, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, जिला आपूर्ति सहित अन्य कई स्टॉल लगाए गए।
वहीं इस शिविर में कुल 750 लोगों ने आवेदन जमा किए जहां 174 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बाकी के आवेदन प्रक्रिया में भेजी गई है। साथ ही 150 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण हुआ। साथ ही ओरपरता निवासी राजेश यादव के जमीन पर डोभा निर्माण योजना के लिए स्वीकृति पत्र भी दिया गया साथ ही नीलांबर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत सात योजना का चयन किया गया। इस शिविर में आधार शुद्धिकरण का कार्य किया गया। नए राशन कार्ड लाभुको का आवेदन लिया गया। शिविर में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों में सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं योग्य लाभुकों से योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए उनका त्वरित निष्पादन किया गया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उमाशंकर अकेला ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया तथा पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर राज्य सरकार की अनेकों लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया। वहीं जिला जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने डपोक पंचायत के ओरपरता मध्य विद्यालय में पोटो खेल मैदान निर्माण योजना का शिलान्यास किया। जिसका निर्माण दो लाख पांच हजार के लागत से किया जाएगा।
मौके पर विधायक उमाशंकर अकेला, जिला जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव, बीडीओ सी.आर.इंदवार यादव, प्रमुख मनोज रजक, उप प्रमुख देवलाल कुशवाहा, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, विधानसभा विधायक प्रतिनिधि छट्ठू गोप, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, मुखिया इंदिरा देवी सहित सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे।