Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeHindiट्रैक्टर मैकेनिक के बेटे ने "NEET" परीक्षा में मारी बाजी

ट्रैक्टर मैकेनिक के बेटे ने “NEET” परीक्षा में मारी बाजी

पांकी:- प्रखंड के नौडीहा(मंगलपुर) निवासी बबलू मिस्त्री के पुत्र मो०अफ़ज़ल अंसारी ने “NEET” परीक्षा में 624 अंक लाकर पूरे झारखंड में 107वॉ रैंक ला कर परीक्षा पास किया है। मो०अफ़ज़ल अंसारी को झारखंड के सबसे प्रतिष्ठित और बड़े मेडिकल कॉलेज रिम्स में नामांकन के लिए सीट अलॉट हुआ है।

बबलू मिस्त्री कई वर्षों से पांकी के लोहरसी रोड में ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करते हैं, उन्होंने बेहद ही सीमित संसाधनों में अपने पुत्र को मेडिकल की तैयारी के लिए एक-एक पैसा जोड़कर दो वर्ष पूर्व राजस्थान के कोटा तैयारी के लिए भेजे,उसके बाद 1 साल घर मे ही रह कर मेडिकल की तैयारी कर रहा था। उनका पुत्र मो० अफजल अंसारी शुरू से ही पढ़ने में मेधावी था, मैट्रिक के परीक्षा पांकी के प्लस+2 विद्यालय से पास करने के बाद, इंटर साइंस की पढ़ाई के संत जेवियर कॉलेज रांची से पास करने के बाद घर मे रह कर self-study से कठिन परीक्षाओं में जाने जाने वाले नीट परीक्षा को क्रेक करके अपने मैकेनिक पिता समेत पूरे पांकी प्रखंड का नाम रौशन किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular