Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHindiबड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने की कोजागरी लक्ष्मी पूजा

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने की कोजागरी लक्ष्मी पूजा

  • हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा-अर्चना की गई- प्रमोद यादव
  • सफलतापूर्वक पूजा संपन्न के लिए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का बहुत बहुत आभार- दीप नारायण निषाद

हज़ारीबाग़ शहर के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन पर्व की देर शाम कोजागरी लक्ष्मी पूजा पूरी विधि विधान से संपन्न की गई इचाक इटखोरी के प्रधान पुजारी अनूप पाठक महालक्ष्मी की पूजा अर्चना संपन्न करवाई वहीं यजमान स्वरूप गणेश गोप एवं सिद्धांत मद्धेशिया शामिल हुए।

महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोजागरी लक्ष्मी पूजा सादगी पूर्वक संपन्न हुई। शरद पूर्णिमा की देर शाम हर वर्ष पूजा अर्चना की जाती है।

सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोजागरी लक्ष्मी पूजा पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। साथ ही उन्होंने पूजा कमेटी के तमाम सदस्य,महासमिति के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग और प्रयास से माता रानी का पूजा अर्चना बेहद अच्छे तरीके से संपन्न हो पाया। साथ ही कहा की हमारा लक्ष्य है अगले वर्ष हम और भी भव्य रूप से माता रानी की पूजा अर्चना करें।

पुजारी ने कहा कि इस दिन माता लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं। दिवाली से पहले यही ऐसा दिन है, जब मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है रात को माता लक्ष्मी धरती पर आती हैं और जो उनकी पूजा और उनके नाम का स्मरण करता है, उस पर मां लक्ष्मी विशेष कृपा बरसाती हैं। इसलिए इस पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा भी कहते हैं। कोजागरी का मतलब है कि कौन जाग रहा है। इसलिए इस पूर्णिमा की रात मां के विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता,बाल गोविंद निषाद,सुदीप सिंह, महेंद्र गुप्ता,दिलीप सोनी,नरेश निषाद,पवन रावत खण्डेलवाल,गणेश गोप,संजय यादव,आशुतोष चौधरी, पंकज कसेरा,अनिल मद्धेशिया, रितेश कसेरा, शम्पा बाला मद्धेशिया, सिद्धांत मद्धेशिया,सचिन केसरी,मोहित कुमार सोनी,यश राज,साहिल कुमार,अभय निषाद,राज कुमार सोनकर,अमन कुमार,आदित्य कुमार,सहित कई महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular