Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग यूथ विंग ने शहर व ग्रामीण पंडालों में भोग के लिए...

हजारीबाग यूथ विंग ने शहर व ग्रामीण पंडालों में भोग के लिए दिया राशन

  • सेवा के कार्यों के साथ धार्मिक कार्यों में भी पूरी सहभागिता निभाई जाती है: चंद्र प्रकाश जैन

हजारीबाग शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बीते दिनों सेवा के माध्यम से रक्तदान शिविर लगाया गया वहीं दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यों की दृष्टिकोण से नगर, ग्रामीण के पंडाल में राशन के लिए भोग प्रदान किया। नगर के पंडाल में करीबन 5000 से भी अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं ग्रामीण के पूजा पंडाल में करीबन 2000 से भी अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Hazaribagh Youth Wing,Hazaribagh News,Dainik Bharat,हजारीबाग यूथ विंग,हजारीबाग,

मौके पर यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि सेवा के कार्यों के साथ-साथ हमारी यूथ विंग धार्मिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता पूरी सुनिश्चित करती है। नगर के पंडालों में काफी भीड़ देखी गई प्रसाद ग्रहण के वक्त। तो वही ग्रामीण पंडाल में श्रद्धालुओं की काफी उत्साह नजर आ रही थी। आगे भी हमारी यूथ विंग सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते रहेगी।

Read Also- नवरात्र पाठ हुआ प्रारंभ श्रद्धालुओं ने की अपने घरों में मां दुर्गे की पूजा अर्चना

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी,कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, विजय अग्रवाल, आलोक कुमार, जयनंदन सिन्हा, डॉ वी वेंकटश,अतिशय जैन सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular