- हमारी टीम का हर एक सदस्य काफी दुखी है इस घटना से- चन्द्र प्रकाश जैन।
हजारीबाग शहर मे जहां एक और 17 सितंबर को हर एक व्यक्ति विश्वकर्मा पूजा की मस्ती मे था तो वहीं दारू के सिवाने नदी मैं 52 यात्रियों से भरा एक बस अचानक गिर पड़ा। सभी यात्री सिख समुदाय के थे और सभी रांची में अरदास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे।
52 यात्रियों में से 8 यात्रियों की मौत की सूचना के बाद गिरिडीह और हजारीबाग में मातम सा छा गया जिसको लेकर हर कोई अपने अपने स्तर से शोक प्रकट करने लगा इसी बीच हजारीबाग शहर का सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग ने सोमवार को खजांची तालाब के निकट संरक्षक के आवास पर शोक सभा का आयोजन किया जिसमें सभी सदस्यों ने सिख समुदाय के 8 मृत लोगों के प्रति संवेदनशील प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख उन्हें सभी सदस्यों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक ने कहा कि घटना की जानकारी मुझे मिलते ही मैंने अपने टीम के पदाधिकारियों को अस्पताल में सेवा देने का निर्देश दिया था इस बात से में और हमारी टीम का हर एक सदस्य काफी दुखी है जिसको लेकर सोमवार को हमारे आवास पर मृत लोगों के प्रति संवेदनशील प्रकट करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई हैं। सभी मृत परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की ईश्वर ताकत दें। तथा सभी घायलों को ईश्वर जल्द स्वस्थ करें।
संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, डॉक्टर वी वेंकटेश, अतिशय जैन, संजय कुमार वर्मा,प्रमोद वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।