Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeLatestरानी सती मंदिर में तीन दिवसीय भादी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से...

रानी सती मंदिर में तीन दिवसीय भादी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा

रानी सती मंदिर में तीन दिवसीय भादी महोत्सव बड़े ही

  • शहर में पहली बार नृत्य नाटिका के बीच होगा भव्य मंगल पाठ का आयोजन।

हजारीबाग के मालवीय मार्ग स्थित रानी सती मंदिर मे भादी महोत्सव तीन दिवसीय मनाया जाएगा। यह महोत्सव 25,26 एवं 27 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान दादी जी को 51 किलो की सवामणि का भोग लगाया जाएगा जो कि 40 महिलाओं के द्वारा दादी को चढ़ाया जाएगा।

25 अगस्त को मंदिर परिसर मे दादी मेहंदी उत्सव, भजन एवं होजी का आयोजन किया गया है।

26 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे मंदिर परिसर में पहली बार नृत्य नाटिका के बीच भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सुमित शर्मा उर्फ सोनु के द्वारा दादी भजनों को प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें कई महिला एवं पुरुष सम्मिलित होंगे।

IMG 20220820 WA0012 scaled

तो वही 27 अगस्त को प्रातः 5:00 बजे महाआरती के पश्चात दादी जी की पूजा अर्चना की जाएगी वहीं देर शाम तेरा सुहागन महिलाओं के द्वारा भव्य महाआरती के साथ तीन दिवसीय दादी उत्सव संपन्न होगा।

मौके पर दादी भक्तों ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना की महामारी को लेकर सभी कुछ अस्त व्यस्त था। दादी के आशीर्वाद से इस वर्ष भादी महोत्सव कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा। वहीं महिलाएं कार्यक्रम को लेकर अति उत्साहित नज़र आ रही है।

कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने अपनी महिला मंडलों के साथ तरह-तरह की कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर तैयारी में जुट चुकी हैं। साथ ही महिला मंडल की सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष दादी की सवामणी प्रसाद में 40 महिलाएं एक साथ दादी को महाप्रसाद का भोग लगाएगी। जो कि अब तक एक ऐतिहासिक होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular