Sunday, January 18, 2026
HomeBreaking Newsअमय लश्करी और उनकी टीम थाईलैंड में विजय डंका बजाने के लिए...

अमय लश्करी और उनकी टीम थाईलैंड में विजय डंका बजाने के लिए रवाना

  • एलेट स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी थाईलैंड के लिए रवाना।

दिनांक 19 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाली थाईलैंड अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए इंदौर की एलेट स्पोर्ट्स अकादमी के सात खिलाड़ी रवाना हुए।

इनके कोच अमय लश्करी ने बताया ये सारे ही खिलाड़ी इस वर्ष एक्सपेक्ट द एनेक्सपेक्टेड प्रोग्राम के तहत अपनी ट्रेनिंग कर रहे थे । इससे पहले इन्होंने खेल युवा कल्याण विभाग और नेपाल में अंतराष्ट्रीय स्पर्धा जीतकर थाईलैंड का टिकट पाया है । इन सभी खिलाड़ियों के स्कूलों ने न सिर्फ इनकी फि माफ करी बल्कि इन्हे आर्थिक सहायता भी दी।

चयनित खिलाड़ी करण साहू , शर्जल महावर, माही धारू , शाक्षी पांचाल , तनिष्का लश्करी और रोहित अच्छाने इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इनकी इस उपलब्धि पर श्री साई बाबा स्कूल की प्राचार्या यामिनी जगताप ने पूरी टीम को आशीर्वाद दिया और 55000 की सहायता दी।  वही स्कूल के डायरेक्टर और समाजसेवी कमल हिरानी ने पूरी टीम को हवाई यात्रा भेंट की ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular