राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘ऊंचाई’ की रिलीज डेट आई सामने! राजश्री प्रोडक्शन हाउस के डायमंड जुबली सलेब्रेटेड ईयर में फिल्म होगी रिलीज!
फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या की सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘ऊंचाई’ की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ चुकी है, जिसकी घोषणा राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर कर दी है।
11 नवंबर 2022 को राजश्री प्रोडक्शन कि ये 60वीं फ़िल्म रिलीज हो रही है। फिल्म ऊंचाई में बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज एक साथ अपने उम्दा अभिनय की झलक दिखाएंगे। फिल्म में मुख्य भूमिका में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंप्पा और परिणीति चोपड़ा भी हैं।
The BIGGEST announcement of our diamond jubilee year! Uunchai will be in a theatre near you on 11.11.22. A film by Sooraj R. Barjatya brings a never seen before ensemble on screen. pic.twitter.com/ydbACg7PtG
— Rajshri (@rajshri) July 25, 2022
कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गिया राजकुमार कुमार बड़जात्या और अजित कुमार बड़जात्या ने महावीर जैन (महावीर जैन फिल्मस) और नताशा मलपानी ओसवाल (बॉण्डलेस मीडिया) के साथ मिलकर इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को साकार किया है।
ऊंचाई फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, आगरा, मुम्बई, लखनऊ,नेपाल और कानपुर में हुई है। इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। जैसा कि सालों से राजश्री की फिल्में एक पारिवारिक विरासत की परंपरा को निभाती आयी हैं, इस बार भी फिल्म ‘ऊंचाई ‘ के जरिये ,ये फिल्म एक कम्पलीट फैमिली एंटरटेनर होने का वादा करती है।