प्रखंड के चेपाकला पंचायत अंतर्गत ग्राम जुगरा टोला पंदनवाटांड़ में 18 जुलाई से लगातार हाथियों के झुंड ने 7 घरों को छतिग्रस्त कर दिया है। शुक्रवार की सुबह जुगरा में मोसेमात सरस्वती देवी का घर तोड़कर घर में रखे अनाज को हाथी चट कर गया। गांव के बगल में जंगल में हाथियों का झुंड रहता है और रात के समय ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जा रहा है।
इस संबंध में वन विभाग को फोन पर सूचित किए जाने के बावजूद भी हाथी भगाने का कार्य नहीं किया जा रहा है। पसस कृष्णा राम ने कहा के वन विभाग के कर्मचारियों का फोन ज्यादा तर बंद रहता है। जब कभी फोन लगता है तो वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा यह बोल दिया जाता है हमारे पास हाथियों को भगाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। पंचायत के मुखिया अनिकेत कुमार नायक, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम प्रत्येक दिन पीड़ित परिवार से मिलकर खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
पीड़ितों में गिरधारी गंझू, बालेश्वर गंझू, महेश गंझू, तुलसी गंझू, जगदीश गंझू, फूलमती गंझू, रूपलाल तुरी 2 दिनों से बेघर हैं। हाथियों के झुंड से जान बचाने के लिए पास के विद्यालय के छत पर आश्रय लिए हुए हैं। बरसात के दिन में विद्यालय के छत में आश्रय लेना काफी दुखदाई है।
इस संबंध में पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय से मुलाकात कर जल्द से जल्द हाथियों को भगाने के लिए पर्याप्त करवाई करने का आवाहन किया । मामले पर संज्ञान लेते हुए हजारीबाग उपायुक्त ने संबंधित विभागों को हाथियों को भगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी। बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे ने कहां के पीड़ित परिवारों को जल्द ही उचित मुआवजा दिया जाएगा।
उपायुक्त को आवेदन देने के समय मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया अनिकेत कुमार नायक, पंचायत समिति कृष्णा राम, युवा समाजसेवी शाहिद उर्फ सोनू, वार्ड सदस्य सुनील कुमार खाईटू सिंह भोक्ता, जगदीश गंझू भोला गंझू अशोक गंझू अमृत गंझू वर्षो देवी,मोहानी देवी,फूलमती देवी,दिलीप भोगता सहित अन्य लोग शामिल थे।